नई दिल्ली: ख्याला एन्क्लेव में एक कुर्सी बनाने का कारोबार करने वाले शख्स की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी. 33 वर्षीय मृतक शख्स मोहम्मद शाह का खून से लथपथ शव गुरुवार शाम उसके गोदाम में उसके भाई को मिला. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लगभग साढ़े 5 बजे मिली थी सूचना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीरवार शाम करीब 5.26 बजे मृतक के भाई, शाजिद ने फ़ोन कर घटना की जानकारी दी थी. मिली सुचना पर पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो उन्हें मृतक का शव जमीन पर पड़ा मिला.