दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लिव इन पार्टनर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बहन के साथ मिलकर की थी हत्या - Delhi murder News

दिल्ली पुलिस ने एक युवती की मौत का खुलासा करते हुए आरोपी लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में विनीत की बहन पारुल और इरफान को स्थानीय पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

लिव इन पार्टनर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लिव इन पार्टनर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 29, 2023, 7:45 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में फरार चल रहे वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान विनीत पंवार के रूप में हुई है. आरोपी हत्या के एक दूसरे मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था. पैरोल पर बाहर आने के बाद आरोपित ने अपनी बहन के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर की हत्या को अंजाम दिया था. हत्या में शामिल विनीत पंवार की बहन पारुल और लाश को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले आरोपी इरफान को स्थानीय पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

बता दें कि पुलिस के अनुसार 12 अप्रैल को करावल नगर में एक महिला घायल अवस्था में पुलिस को मिली थी. अस्पताल ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लोकल पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया था, लेकिन विनीत फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-2 की टीम को उसकी धरपकड़ में लगाया गया था. लोकल इंटेलिजेंस की मदद से वांटेड को यमुना पार के लोनी गोल चक्कर के पास से क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया.

जानिए क्या है पूरा मामला: क्राइम ब्रांच की पूछताछ में विनीत पंवार ने खुलासा किया कि 2017 में उसकी जान पहचान एक लड़की से हुई थी. कुछ समय बाद ही दोनों एक साथ रहने लगे थे. इस बीच 2019 में विनीत बागपत, यूपी में हुई हत्या के मामले में जेल चला गया.

विनीत की गर्लफ्रेंड और उसकी बहन एक साथ रहने लगी. इसी बीच हत्या के मामले में विनीत को उम्र कैद की सजा हो गई. नवंबर 2022 में वह इलाहाबाद हाई कोर्ट से परोल लेकर बाहर आया. मार्च 2023 में विनीत की बहन के पति की एक आग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. पति का कोई सगा भाई-बहन नहीं था, माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. इसलिए कानूनी तौर पर विनीत की बहन सम्पति की उत्तराधिकारी बन गई.

ये भी पढ़ें:Encounter In Greater Noida : पुलिस मुठभेड़ बाद के 1 लाख का इनामी बदमाश साथी के साथ गिरफ्तार

इधर जेल से पेरोल पर बाहर आए विनीत पर उसकी गर्लफ्रेंड शादी करने के लिए दवाब डाल रही थी. साथ ही उसकी बहन की संपत्ति में हिस्सा भी मांग रही थी. इसी कारण गुस्से में आकर दो भाई-बहन ने मिलकर उसकी 12 अप्रैल को हत्या कर दी. उसके बाद विनीत फरार हो गया. जबकि विनीत की बहन पारुल और उसका एक साथी पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad Crime: खुफिया एजेंसी RAW का फर्जी एजेंट साथियों समेत गिरफ्तार, करतूत जानकर रह जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details