नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में फरार चल रहे वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान विनीत पंवार के रूप में हुई है. आरोपी हत्या के एक दूसरे मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था. पैरोल पर बाहर आने के बाद आरोपित ने अपनी बहन के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर की हत्या को अंजाम दिया था. हत्या में शामिल विनीत पंवार की बहन पारुल और लाश को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले आरोपी इरफान को स्थानीय पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि पुलिस के अनुसार 12 अप्रैल को करावल नगर में एक महिला घायल अवस्था में पुलिस को मिली थी. अस्पताल ले जाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लोकल पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया था, लेकिन विनीत फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-2 की टीम को उसकी धरपकड़ में लगाया गया था. लोकल इंटेलिजेंस की मदद से वांटेड को यमुना पार के लोनी गोल चक्कर के पास से क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया.
जानिए क्या है पूरा मामला: क्राइम ब्रांच की पूछताछ में विनीत पंवार ने खुलासा किया कि 2017 में उसकी जान पहचान एक लड़की से हुई थी. कुछ समय बाद ही दोनों एक साथ रहने लगे थे. इस बीच 2019 में विनीत बागपत, यूपी में हुई हत्या के मामले में जेल चला गया.