नई दिल्ली:कोरोना के मामलों के मामले राजधानी दिल्ली में अभी भी कम नहीं हुए हैं. वहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में नेता जनता को कोरोना से बचाव के लिए मास्क बांट रहे हैं. इसी कड़ी में नजफगढ़ के रोशन गार्डन फेज-2 में आम आदमी पार्टी नेता अंजलि कपूर और नजफगढ़ से विधायक और मंत्री कैलाश गहलोत के निर्देशों के तहत कार्यकर्ताओं ने लोगोंं को 2 हजार मास्क वितरित किए.
नजफगढ़: AAP नेता ने बांटे 2 हजार मास्क, लोगों से की ये अपील - roshan garden in najafgarh in delhi
दिल्ली में कोरोना के मामलों में तो कमी आई है, लेकिन अभी भी कंटेंमेंट जोन कम नहीं हुए हैं. ऐसे में नजफगढ़ का कंटेनमेंट जोन घोषित इलाका रोशन गार्डन फेज-2 में आम आदमी पार्टी की नेता अंजलि कपूर और मंत्री कैलाश गहलोत के निर्देश पर लोगों को 2 हजार मास्क बांटे गए.
AAP नेता अंजलि कपूर ने बांटे 2 हजार मास्क
लोगों से की ये अपील
इस दौरान अंजलि कपूर ने बताया कि अगर सभी लोग 30 दिन तक मास्क लगाए, तो कोरोना संक्रमण पर लगाम लग सकती है. उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथों को बार-बार साबुन से धोने या सैनिटाइज करने की अपील की है. बता दें कि नजफगढ़ का रोशन गार्डन इलाका कंटेंमेंट जोन घोषित है. इसलिए आम आदमी पार्टी नेता अंजलि कपूर के जरिए मास्क वितरण का एक नेक काम किया गया.