दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: पहाड़ों पर बारिश से यमुना में उफान, खतरनाक स्तर पर पहुंचा नदी का जलस्तर

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर अभी भी जारी है. इसका असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह की बात करें तो यमुना का जलस्तर 206 मीटर के ऊपर दिखाई दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 11:44 AM IST

यमुना में उफान

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई. इसके बाद राजधानी का मौसम सुहाना हो गया. इस बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. कई इलाकों में तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों इलाकों में हो रही बारिश के बाद दिल्ली की यमुना नदी का जलस्तर फिर से भरने लगा है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. इस वजह से यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बुधवार सुबह की बात करें तो यमुना का जलस्तर 206 मीटर के ऊपर दिखाई दिया. बता दे कि यमुना के जलस्तर में मंगलवार से बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

दिल्ली में बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था, लेकिन बुधवार 16 अगस्त को आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी में आज बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही इस हफ्ते दिल्ली में बारिश नहीं होने की संभावना है, लेकिन मौसम सुहावना बना रहेगा.

वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद यमुना के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. दिल्ली के यमुना में लहरें उफान पर है. कालिंदी कुंज यमुना घाट पर यमुना तेज बहाव के साथ बह रही है. यमुना में जलस्तर में वृद्धि मंगलवार शाम से दर्ज की गई है जो लगातार जारी है. बता दें कि जुलाई के मध्य में यमुना में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. जिसके बाद दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ आया था. जिसके कारण हजारों लोग प्रभावित हुए थे. लोगों के घरों में पानी घुस गया था, जिसके बाद करीब 30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था.

ये भी पढ़ें :Delhi Flood: दिल्ली में फिर बाढ़ का खतरा!, खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का जलस्तर

Last Updated : Aug 16, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details