नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई. इसके बाद राजधानी का मौसम सुहाना हो गया. इस बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. कई इलाकों में तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों इलाकों में हो रही बारिश के बाद दिल्ली की यमुना नदी का जलस्तर फिर से भरने लगा है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. इस वजह से यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बुधवार सुबह की बात करें तो यमुना का जलस्तर 206 मीटर के ऊपर दिखाई दिया. बता दे कि यमुना के जलस्तर में मंगलवार से बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
दिल्ली में बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था, लेकिन बुधवार 16 अगस्त को आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी में आज बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही इस हफ्ते दिल्ली में बारिश नहीं होने की संभावना है, लेकिन मौसम सुहावना बना रहेगा.