नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में यमुना रिकॉर्ड स्तर पर हैं, जिससे दिल्ली में लगातार बाढ़ का खतरा देखा जा रहा है. इसी कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर पार्ट 2 के विश्वकर्मा कॉलोनी में बुधवार सुबह यमुना का पानी घुस गया. यहां के रिहायशी कालोनी में करीब 4 से 5 फीट तक पानी घुसा है. यह पानी वहां के घरों में भी घुस गया है, जिससे यहां पर करीब 1000 घर और यहां रहने वाले करीब पांच हजार लोग प्रभावित हुए हैं.
लोगों ने बताया कि मंगलवार देर शाम पानी आना शुरू हुआ और बुधवार सुबह पानी घरों में घुस गया, जिससे घरों में रखा सामान खराब हो गया. वहीं इस दौरान लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके द्वारा हमें इस बारे में पहले से जानकारी नहीं दी गई. हमारे लिए सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कोई जगह नहीं बनाया गया है. हम लोग काफी परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया जैतपुर का दौरा:दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने जैतपुर का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करके उनको हर संभव मदद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने उपायुक्त ईशा खोसला को बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास व भोजन आदि के इंतजाम करने के लिए कहा.
"दिल्ली में हर साल बारिश आती है. इतना जल भराव कभी नहीं हुआ. दिल्ली में चारों ओर जलभराव हो गया है. इसके पीछे दिल्ली सरकार की लापरवाही है. दिल्ली में बाढ़ और जलभराव से बचने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है. आज दिल्ली के हालात बद से बदतर हो गए हैं. दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है. अगर बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है तो अरविंद केजरीवाल के शीश महल की कोई दीवार क्यों नहीं गिरी?