दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

8 लेन का होगा यमुना एक्सप्रेस वे, साइड बीम को 2.78 मीटर तक करने का निर्णय - decision taken to increase side beam

यमुना एक्सप्रेस वे पर लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को हुए हादसे को देखते हुए प्राधिकरण ने साइड पर लगे बीम की ऊंचाई को 2.78 मीटर तक करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे को 6 लेन से 8 लेन का बनाया जायेगा.

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह

By

Published : Jan 10, 2023, 9:15 PM IST

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के परी चौक से आगरा तक बने 165 किमी लंबे और 100 मीटर चौड़े एक्सप्रेस वे पर बढ़ते ठंड और कोहरे के बीच दुर्घटना को रोकने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहा है. भारी व हल्के वाहनों की रफ्तार कम की गई है. इसके बावजूद हादसे में लोगों ने अपनी जान गंवा रहे और घायल भी हो रहे हैं. यह अधिकारियों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ का कहना है कि हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. यमुना एक्सप्रेस वे को 6 लेन से 8 लेन का करने की तैयारी चल रही और इसकी डीपीआर बनाई जा रही है. जल्द रोड सेफ्टी कमेटी के नॉर्म्स के अनुसार, 15 दिन के अंदर इसका डीपीआर तैयार हो जाएगा. यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर जो कल दुर्घटना हुई उसमें एक कैंटर फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे गिर गया था, जिसमें ड्राइवर दानिश और रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए. इसका संज्ञान लेते हुए यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ ने यमुना एक्सप्रेस वे के मेंटेनेंस, रिपेयर और ऑपरेशन के लिए उत्तरदाई संस्था जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड से रिपोर्ट मांगी गई थी.

जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीम की ऊंचाई आधा मीटर है, जिसके कारण इस प्रकार के हादसे होते हैं. पहले भी इस प्रकार के हादसे हुए हैं. सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि इंडियन रोड कांग्रेस के पहले जो नॉर्म्स थे उसके अनुसार जो सुरक्षा के लिए बीम (रेलिंग) लगाई गई है उसकी ऊंचाई आधा मीटर है. लेकिन अब इसको इंडियन रोड कांग्रेस ने चेंज कर ऊंचाई को 2.5 मीटर कर दिया है. जैसे सेंट्रल वर्ज पर जो हाई बीम लगाया गया उससे 50 फीसदी दुर्घटनाओं में कमी आई है, लेकिन रोड के साइड में जो बीम लगे हैं, उनको तोड़ कर दो घटनाएं हुई हैं. मतलब उसने भी सुधार की आवश्यकता है. इसी प्रकार एक्सप्रेस वे की दोनों साइडों में सुरक्षा के लिए जो बीम लगे हैं उनकी हाइट को 2.78 की ऊंचाई तक करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार चलाएगी इंटरसिटी प्रीमियम बसें, हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे को अब 6 लेन से 8 लेन का कर दिया जाएगा, क्योंकि यहां वाहनों की संख्या 32 हजार वाहन प्रतिदिन हो गए हैं. तथा कंसेशन एग्रीमेंट में यह बात पहले से लिखी हुई है कि अगर टोल पर वाहनों की संख्या 32 हजार प्रतिदिन के आसपास हो जाएगी तो इसे 6 लेन से आठ लेन का कर दिया जाएगा और इसकी डीपीआर बनाई जा रही है. टेक्निकल रोड सेफ्टी कमेटी के नॉर्म्स के अनुसार, 15 दिन के अंदर इसका डीपीआर तैयार हो जाएगा. डीपीआर तैयार होने के बाद इसके 8 लेन का कार्य भी शुरू हो जाएगा. इसके विस्तार का पूरा खर्च जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को ही उठाना है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर एक दिन में करीब 32 हजार वाहन गुजरते हैं और आगे इन वाहनों के और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद वाहनों की संख्या और ज्यादा बढ़ जाएगी. अब ऐसे में यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों का ज्यादा दबाव न बने, उसी को देखते हुए इसे 8 लेन का किया जा रहा है. सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों को रोकने के लिए भी काफी कार्य कराए गए हैं. जो भी एक्सपर्ट ने बताया उसी हिसाब से यमुना एक्सप्रेस वे पर कार्य कराए गए, जिसकी वजह से पिछले वर्ष में हादसों में भी कमी आई है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली: चलती डीटीसी बस का ब्रेक फेल, करोल बाग-रोहतक रोड पर वाहनों को टक्कर मारती हुई झुग्गियों में घुसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details