नई दिल्ली:दिल्ली के कालकाजी मंदिर परिसर में गुरुवार को विश्व हिंदू महासंघ ने शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए संतों ने हिस्सा लिया. इस दौरान जाति जनगणना पर विरोध जताते हुए कहा गया कि हिंदू समाज के खिलाफ जाति जनगणना एक षड्यंत्र है.
कालकाजी पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि संकल्प सिद्धि का मूल है. विश्व हिंदू महासंघ के भारत इकाई ने अपने सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे विश्व हिंदू महासंघ के उद्देश्य और देश हित के लिए काम करेंगे. इसके लिए तन मन धन से यथाशक्ति प्रयास करेंगे. राष्ट्र विरोधी कोई भी हरकत हमें पता चलेगा तो हम सभी हिंदू समाज के लोग मिलकर उसका मुकाबला करेंगे और सभी को सतर्क करेंगे. विक्रम गोस्वामी ने बताया कि इसका उद्देश्य साफ है कि जो लोग सनातन संस्कृति के लिए काम करेंगे वो इसमें आगे बढ़ते रहें और धर्म प्रचार का कार्य करते रहें. कार्यक्रम का आयोजन कालकाजी पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने किया.