दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टिकट बेचने के आरोपों में फिर घिरे केजरीवाल, BJP बोली- जवाब दें CM - BS Jhakhad

दिल्ली में प्रचंड बहुमत के बाद सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने जब पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारा था, तब भी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगे थे.

दिल्ली में आप बनाम बीजेपी

By

Published : May 11, 2019, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: रविवार को होने वाले मतदान से ठीक एक दिन पहले पश्चिमी दिल्ली से 'आप' प्रत्याशी बीएस जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने जिस तरह अरविंद केजरीवाल पर टिकट के एवज में 6 करोड़ रुपये लेने का सनसनीखेज आरोप लगाया, उससे बीजेपी हमलावर हो गई है.

बीजेपी विधायक ने बताया भ्रष्टाचारी
'आप' प्रत्याशी जाखड़ पर लगाए गए आरोप के बाद बीजेपी विधायक और विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये एक बड़ा भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर राज्यसभा टिकट देने पर भी लगे थे. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए.

आप पर हमलावर बीजेपी

केजरीवाल पर बोला तीखा हमला
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि चुनाव आयोग ने एक प्रत्याशी के खर्च की सीमा 70 लाख निर्धारित की है तो कोई सिर्फ टिकट के लिए 6 करोड़ कैसे खर्च किया? विजेंद्र गुप्ता ने सवाल किया कि सुचिता की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल अपने ऊपर लगे इस आरोप के बाद क्यों चुप्पी साधे हुए हैं?

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'आप' प्रत्याशी बीएस जाखड़ के बेटे ने जो आरोप लगाए हैं, इस पर ट्विटर पर भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी नहीं. पार्टी की तरफ से कोई जवाब आया है.
विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल से इस मामले पर चुप्पी तोड़ने की अपील की है. उन्होंने चुनाव आयोग और इनकम टैक्स से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

पहले भी लगा है टिकट बेचने का आरोप
बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप नया नहीं है. दिल्ली में प्रचंड बहुमत के बाद सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने जब पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारा था तब भी प्रत्याशियों से पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details