नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में पार्किंग एक बड़ी समस्या है. इसके समाधान के लिए साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन (South Delhi Municipal Corporation) कई कदम उठा रही है. इसी कड़ी में SDMC लगातार पजल पार्किंग का निर्माण करवा रही है. 7.5 करोड़ की लागत से बने पजल पार्किंग का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री व नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया.
पजल पार्किंग के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि यह बहुत पुराना प्रोजेक्ट है. हमने LG साथ के बैठक कर इस योजना के लिए काम किया था. अब यह इस क्षेत्र की तीसरी पार्किंग बन गई है. इस पार्किंग के बनने से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: साउथ एमसीडी ने लाजपत नगर में बनाई आधुनिक पजल पार्किंग
वहीं इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्किंग दिल्ली की एक बड़ी समस्या है, जिसके निदान के लिए निगम अच्छा काम कर रहा है. उसी कड़ी में यहां पर पार्किंग का निर्माण हुआ है, जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा. वहीं स्थानीय निगम पार्षद ने बताया कि इस पार्किंग का निर्माण 7.5 करोड़ में हुआ है, जिसमें 56 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी और यह ऑटोमेटिक है. इसके पहले पजल पार्किंग की शुरुआत ग्रीन पार्क और लाजपत नगर में हो चुका है, जहां इसकी सुविधा लोगों को मिल रही है. अब अधचिनी गांव में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है. इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा और क्षेत्र में पार्किंग की समस्या का निदान होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप