नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में महज 2 रुपये के लिए तीन युवकों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय तीनों नशे में धुत थे. इस घटना का वहां खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना मोहल्ले का है. यहां काठ की पुलिया क्षेत्र में तीन युवकों में आपस में मारपीट हो गई. एसीपी रवि प्रकाश ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद बारात में आई गाड़ी को बनाया गया डांसिंग कार, पुलिस ने गाड़ी सीज की
मिली जानकारी के अनुसार, विवाद ऑटो वाले को खुले पैसे देने को लेकर शुरू हुआ था. मारपीट के दौरान कई लोग बीच-बचाव में भी आए. घटना के समय आरोपियों ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए और झड़प होने के कारण सड़क पर जाम लग गया, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस जगह पर ऑटो स्टैंड है, जहां ऑटोवाले रुकते हैं. इससे पहले डासना इलाके से ही एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोगों ने बारात में एक कार को डांसिंग कार बना दिया गया था. वहीं बारात में आई अन्य गाड़ियों ने पर भी स्टंट किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार जब्त कर ली थी.
बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के कवि नगर में मामूली बात पर शराबी पड़ोसी ने पांच साल के बच्चे की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मासूमियत में शराबी के घर में रखे हुए दस रुपये उठा लिए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शराबी को गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें-Video Viral: गोरखपुर में पुलिस के सामने लड़कियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे के नोचे बाल