दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के संत नगर इलाके में चोरों ने लाखों का सोना व कैश किया पार, पीड़ित के उड़े होश - घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी को अंजाम

दिल्ली के संत नगर इलाके में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Thieves steal gold and cash worth lakhs in Delhi
Thieves steal gold and cash worth lakhs in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. यहां अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के संत नगर में चोरों ने एक घर से 70 से 80 तोला सोना और 11 लाख कैश पार कर दिए. घटना की जानकारी के बाद, पीड़ित ने अमर कॉलोनी थाने पर शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 17 अक्टूबर को पीड़ित घर वाले घूमने के लिए अमृतसर गए थे. जब गुरुवार रात जब वे घर पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए. उन्होंने देखा की घर का दरवाजा टूटा हुआ था. इसके बाद अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर से कई तोला सोना और कैश गायब था. इसपर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अमर कॉलोनी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की.

गौरतलब है कि दिल्ली में ऐसी बड़ी चोरी की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं. इससे पहले दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में घर से 30 लाख रुपये के सोने व हीरे के आभूषणों की चोरी हुई थी. उस मामले में भी पीड़ित परिवार, वारदात के समय दिल्ली से बाहर गया हुआ था. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि चोर खिड़की के रास्ते घर से दाखिल हुए थे. जब परिवार वापस घर आया तो उन्हें इस चोरी के बारे में पता चला था.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: दिल्ली के ग्रीन पार्क में घर से 30 लाख की गोल्ड और डायमंड के आभूषण चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: नंद नगरी फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी से लूटे 5 लाख, पुलिस ने शुरू की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details