नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने ई-रिक्शा में शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नायाब हुसैन उर्फ भंडारी के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 60 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किए हैं. साथ ही ई-रिक्शा को भी सीज किया गया है.
ई-रिक्शा से शराब तस्करी करने वाला अरेस्ट, 60 क्वार्टर अवैध शराब जब्त - दिल्ली शराब तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने ई-रिक्शा में शराब तस्करी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 60 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किए हैं.
ई-रिक्शा से शराब तस्करी करने वाला गिरफ्तार
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले की सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने ई-रिक्शा में शराब ले जा रहे तस्कर को पकड़ा है. दरअसल, यह ई-रिक्शा पर एक प्लास्टिक बैग में 60 क्वार्टर शराब ले जा रहा था. जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.