दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा स्थापना दिवस को लेकर अगले एक हफ्ते तक मनाया जाएगा सेवा सप्ताह - भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने अगले एक सप्ताह तक सेवा सप्ताह मानाने की घोषणा की है.

D
D

By

Published : Apr 6, 2023, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर अलग-अलग जगहों पर भाजपा ने कार्यक्रम आयोजित किया. भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्रों में प्रोजेक्टर स्क्रीन सहित भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया. सभी वार्डों में भाजपा ने खण्ड अनुसार कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रोजेक्टर स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का सम्बोधन सुनकर मार्गदर्शन प्राप्त किया.

बता दें भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. शुरुआती दौर में पार्टी को कम सफलता मिली, लेकिन आज के समय में पार्टी 303 सांसदों की पार्टी है. साथ ही देश में सरकार के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारें हैं. वहीं भाजपा कहती है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.

इसे भी पढ़ें:Sanjay Singh Attack on PM Modi: AAP सांसद का नया खुलासा- मोदी ने 28 करोड़ लोगों के PF का पैसा अडानी को दिया

इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक भाजपा स्थापना दिवस को एक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. इसके अंतगर्त दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के दक्षिण व महरौली जिला में गरीब लोगों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु हैल्थ चेकअप कैंप, कुपोषित बच्चों को पोषित आहार वितरण हेतु पोषण अभियान कार्यक्रम, गरीब विधवा महिलाओं के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई में सहायता हेतु टेबलेट वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को उपरोक्त सेवा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की सेवा कर मन जीतने का कार्य करना है.

इसे भी पढ़ें:Campaign against Kejriwal: बड़े आंदोलन के मूड में डीटीसी कर्मचारी, जगह-जगह लगाए पोस्टर- केजरीवाल हटाओ, डीटीसी बचाओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details