नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर अलग-अलग जगहों पर भाजपा ने कार्यक्रम आयोजित किया. भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्रों में प्रोजेक्टर स्क्रीन सहित भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया. सभी वार्डों में भाजपा ने खण्ड अनुसार कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रोजेक्टर स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का सम्बोधन सुनकर मार्गदर्शन प्राप्त किया.
बता दें भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. शुरुआती दौर में पार्टी को कम सफलता मिली, लेकिन आज के समय में पार्टी 303 सांसदों की पार्टी है. साथ ही देश में सरकार के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारें हैं. वहीं भाजपा कहती है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.