दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Crime: व्हाट्सएप पर 12वीं की छात्रा को आरोपी भेज रहा अश्लील मैसेज, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज - नोएडा क्राइम की ताजा खबरें

ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर में व्हाट्सएप पर 12वीं की छात्रा को आरोपी कई दिनों से लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है. दनकौर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

व्हाट्सएप पर 12वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत
व्हाट्सएप पर 12वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2023, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडाके बिलासपुर में 12वीं की छात्रा व उसका परिवार मनचले की हरकत से काफी परेशान है. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में दनकौर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को अज्ञात आरोपी व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. पुलिस ने मामले की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, दनकौर कोतवाली क्षेत्र में कक्षा 12 की एक छात्र को एक अनजान युवक व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. लगातार अश्लील मैसेज भेजने से छात्रा मानसिक रूप से काफी परेशान है, जिसके बाद उसने यह बात अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने रविवार को दनकौर पुलिस से मामले की शिकायत की.

बदनाम करने की मिली धमकी:पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनकी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है. उसके व्हाट्सएप नंबर पर पिछले काफी दिनों से एक अज्ञात आरोपी अश्लील मैसेज भेज रहा है. साथ ही आरोपी उसको बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है. आरोपी नंबर बदल-बदल कर लड़की को मैसेज कर रहा है, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से काफी परेशान है.

आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी का आश्वासन:पीड़ित परिवार ने बताया कि व्हाट्सएप पर नंबर ब्लॉक करने के बाद आरोपी दूसरे नंबर से फिर इसी तरह की हरकतें कर रहा है. कई बार नंबरों को ब्लॉक किया जा चुका है उसके बाद भी वह लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है. शिकायत के बाद दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत ले ली गई है जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details