सीमा ने सनातन धर्म कार्यक्रम में गाया भजन नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में महाराणा प्रताप सेना के द्वारा सनातन धर्म जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के दौरान घर-घर में लोगों को हनुमान चालीसा वितरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को रबूपुरा में हनुमान चालीसा वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में सचिन मीना और सीमा हैदर के साथ उनके वकील एपी सिंह भी शामिल हुए. सभी ने हर्ष उल्लास के साथ 22 जनवरी को उत्साह मनाने की बात कही है.
दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसको लेकर पूरे देश में हर्षोउल्लास का माहौल है. बुधवार को रबूपुरा में हनुमान चालीसा वितरण कार्यक्रम में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर उसके पति सचिन मीना के साथ सैकड़ों लोग सनातन धर्म जन जागरण यात्रा में शामिल हुए. इसके साथ ही आगामी 22 जनवरी को घर-घर में त्योहार उत्साह मनाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया.
इस मौके पर सीमा हैदर ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह राम मंदिर अयोध्या जरूर जाएंगे. इस दौरान सीमा ने श्री राम का भजन मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे भी गाया. उन्होंने आगे कहा कि वह भी 22 जनवरी को राम मंदिर का उत्सव मनाएंगे. इस दिन वह घर पर दिए जलाएंगे और पूरे घर को सजाएंगे. इस मौके पर सचिन ने कहा कि अगर उन्हें परमिशन मिलेगी तो वह मथुरा, वृंदावन और अयोध्या में राम मंदिर देखने जरूर जाएंगे. वह सीमा के साथ पैदल ही राम मंदिर अयोध्या तक जाएंगे.
अधिवक्ता एपी सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप सेना के द्वारा सनातन धर्म जन जागरण यात्रा पूरे देश में चलाई जा रही है. इसके तहत 14 जनवरी से 25 जनवरी तक घर-घर हनुमान चालीसा वितरण की जाएगी. इस जन जागरण यात्रा में 11 लाख हनुमान चालीसा छपवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सनातन धर्म संस्कृति के तहत हनुमान चालीसा वितरित की जा रही है.