नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. इसी कड़ी में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने की भी तैयारी लगातार की जा रही है. उसके लिए दिल्ली सरकार ने अलग-अलग इलाकों में स्क्रीनिंग सेंटर बनाए हैं, जहां पर मजदूरों की स्क्रीनिंग कर बसों से रेलवे स्टेशन पहुंचाया जाता है.
डिप्सार के स्क्रीनिंग केंद्र में लगातार हो रहा सैनिटाइजेशन लगातार किया जा रहा सैनिटाइजेशन
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर के डिप्सार में भी स्क्रीनिंग केंद्र बनाया गया है और यहां पर कई प्रदेशों के लोगों को बुलाया जाता है. और यहां इनकी स्क्रीनिंग कर बसों से रेलवे स्टेशन पहुंचाया जाता है. जहां से वह अपने राज्य को जाते हैं. वहीं डिप्सार पर लगातार नगर निगम के जरिए सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. दरअसल, यहां स्क्रीनिंग सेंटर होने की वजह से यहां सैकड़ों हजारों की भीड़ लग रही है. इसी को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीम लगातार यहां सैनिटाइजेशन कर रही है
स्क्रीनिंग के बाद स्टेशन ले जाया जाता
बता दें कि जो लोग रजिस्ट्रेशन करते है, तो उनको डिप्सार बुलाया जाता है. और यहां पर उनकी स्क्रीनिंग की जाती है और फिर बसों में बैठाकर रेलवे स्टेशन ले जाया जाता है. वहीं डिप्सार के आसपास किसी प्रकार का कोई कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए यहां पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के जरिए सैनिटाइजेशन किया जाता है.
दक्षिणी दिल्ली के डिप्सार पर स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है. यहां रोज सैकड़ों हजारों लोगों को बुलाया जाता है और उनको स्क्रीनिंग कर बसों में बैठाकर रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है.