नई दिल्ली:बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी इलाके में स्थित बड़े गड्ढे को भरने का कार्य चल रहा है. ये कार्य दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है. वहीं अब इस कार्य पर आप नेता सरजीत चौकन ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि खाई भरने का कार्य मिट्टी की बजाए कूड़े से किया जा रहा है.
बदरपुर में ताजपुर पहाड़ी की खाई को भरने के कार्य पर उठे सवाल - सरजीत चौकन
आप नेता सरजीत चौकन ने बताया कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी के गड्ढे को नगर निगम के द्वारा भरा जा रहा है. इसे मिट्टी की बजाए कूड़े से भरा जा रहा है. इससे आने वाले समय में स्थानीय लोगों को समस्या होगी.
सरजीत चौकन
आप नेता सरजीत चौकन ने बताया कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी के खदान को नगर निगम के द्वारा भरा जा रहा है. इसे मिट्टी की बजाए कूड़े से भरा जा रहा है. इससे आने वाले समय में स्थानीय लोगों को समस्या होगी.
उन्होंने कहा कि गंदे कूड़े के भरे जाने से आसपास के इलाकों का वॉटर लेवल गंदा होगा, जिससे बीमारी फैलेगी. हम चाहते हैं कि इस खदान को मिट्टी से भरा जाए और यहां पर स्टेडियम का निर्माण हो.