दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरिता विहार: चोरी के आरोप में एक बदमाश अरेस्ट, मोबाइल सहित बाइक बरामद - sarita vihar robbing mobile

दिल्ली की सरिता विहार पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बाइक और चोरी किया गया मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने मुस्तैदी के साथ शिकायतकर्ता की शिकायत के घंटे भर में आरोपी को धर दबोचा.

sarita vihar police arrested miscreant for robbing mobile in delhi
चोरी के आरोप में एक बदमाश अरेस्ट

By

Published : Sep 7, 2020, 7:18 AM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से एक बाइक और एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान राहुल चौहान के रूप में हुई है. दरअसल, आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने शिकायतकर्ता के शिकायत के घंटे भर के अंदर की हैं.

मोबाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ बदमाश
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 5 सितंबर को शिकायतकर्ता ने सरिता विहार थाने में शिकायत दी कि जब वो रात तकरीबन 10 बजे अपने घर बाइक से जा रहे थे और जब वह मदनपुर खादर बर्तन चौक पहुंचे तो उसी वक्त तीन लड़के दो बाइक पर रुके और उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए. जिसके बाद संबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. जांच टीम इंस्पेक्टर विजेंद्र राणा के नेतृत्व में बनाई गई. पुलिस टीम ने जांच शुरू की और शिकायतकर्ता के साथ मौके पर गई तो शिकायतकर्ता ने आरोपी की पहचान की. जिसके बाद पुलिस स्टाफ ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से शिकायतकर्ता का लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल चौहान ने बताया कि उसके पास कोई जॉब नहीं है और वह उज्जवल और रोहित के संपर्क में आया और आपराधिक वारदातों में लग गया. फिलहाल, इस पूरे मामले में दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वही पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details