नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से एक बाइक और एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान राहुल चौहान के रूप में हुई है. दरअसल, आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने शिकायतकर्ता के शिकायत के घंटे भर के अंदर की हैं.
सरिता विहार: चोरी के आरोप में एक बदमाश अरेस्ट, मोबाइल सहित बाइक बरामद - sarita vihar robbing mobile
दिल्ली की सरिता विहार पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बाइक और चोरी किया गया मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने मुस्तैदी के साथ शिकायतकर्ता की शिकायत के घंटे भर में आरोपी को धर दबोचा.
चोरी के आरोप में एक बदमाश अरेस्ट
पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल चौहान ने बताया कि उसके पास कोई जॉब नहीं है और वह उज्जवल और रोहित के संपर्क में आया और आपराधिक वारदातों में लग गया. फिलहाल, इस पूरे मामले में दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वही पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.