नई दिल्ली:देश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं को देखते हुए सरकार की ओर से इनकी रोकथाम के लिए कई कदम उठाए जाते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के डीएम ऑफिस प्रांगण में डीएम ने मंगलवार को सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया. इस सेंटर में किसी भी प्रकार की पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए तमाम सुविधाएं मौजूद रहेगीं.
उत्पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए 'सखी वन स्टॉप' सेंटर की हुई शुरुआत
दक्षिण पूर्वी जिला की डीएम ने डीएम ऑफिस में सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया है. सेंटर का उद्देश्य किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की शिकार हुई महिलाओं को एक छत के नीचे हर प्रकार की सुविधाएं देना है.
उत्पीड़ित महिलाओं को शेल्टर
दक्षिण पूर्वी जिला की डीएम हरलीन कौर ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की शिकार हुई महिलाओं को एक छत के नीचे हर प्रकार की सुविधाएं देना है.
पीड़ित महिलाओं को मिलेगी सुविधा
डीएम हरलीन कौर के मुताबिक इस सेंटर में उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के लिए मेडिकल की सुविधा, लीगल की सुविधा, काउंसलिंग की सुविधा, पुलिस की सुविधा यानी हर प्रकार की सुविधा इस सेंटर के जरिए पीड़ित महिला को दी जाएगी. साथ ही सेंटर में रहने की भी व्यवस्था की गई है. फिलहाल इस सेंटर में 5 बेड की व्यवस्था की गई है.