कॉपर चोरी करने वाले आरोपी को आरपीएफ ने पकड़ा नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी दादरी गाजियाबाद क्षेत्र के मध्य रेलवे के हाई टेंशन चालू लाइन से 25000 वोल्ट के ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी कर रहा था. आरोपी को आरपीएफ ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
दरअसल, आरपीएफ के द्वारा शनिवार को दादरी गाजियाबाद क्षेत्र के मध्य रेलवे किलोमीटर नंबर 1420/21 के पास रेल यात्री गाड़ी में माल गाड़ियों के संचालन के लिए लाइन गाइड केविन ऑफिस बनाया गया है. उन्हीं ऑफिसों में केबिन के उपकरण चलाने के लिए शक्तिशाली कॉपर वायर के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं. आरोपी के द्वारा चालू लाइन से ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी किया जा रहा था.
दादरी आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि कॉपर चोरी करने के मामले में मुस्तकीम मसूरी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण और ट्रांसफॉर्म से निकाले गए कॉपर वायर आदि सामान जप्त किया गया है. इस घटना के बाद रेल प्रशासन में असमंजस की स्थिति है. संबंधित स्टेशन मास्टर व पावर ग्रिड गाजियाबाद टूंडला क्षेत्र में डेंजर इंडिकेशन व अलार्म होने से उच्च स्तर पर अत्यधिक सक्रियता हुई, जिसके बाद रेलवे आवागमन को नए ट्रांसफार्मर लगाकर चालू किया गया.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस घटना से रेलवे को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति का आकलन प्रारंभिक जांच में पाया गया है. आरोपी द्वारा 2013 व 2016 में भी इस तरह के कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था. वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर के आसपास के जिलों में घटना को अंजाम देने की बात आरोपी ने पूछताछ में कबूल की है. आरोपी के खिलाफ अवैध रेल संपत्ति कब्जा अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, आरोपी के साथ काम करने वाले साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.