नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के निवर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ीने भी अपने द्वारा किए गए 5 साल के कार्यकाल के ब्यौरा जनता के बीच रख रहे हैं. साथ ही उन कामों को भी गिना रहे हैं जिन कामों को वो नहीं करा पाए. उनका आरोप है कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के द्वारा समस्या उत्पन्न की गई, जिस वजह से वह कार्य नहीं करवा पाए.
AAP सरकार की वजह से नहीं हुआ विकास कार्य- रमेश बिधूड़ी रमेश बिधूरी का दावा है कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. कई ऐसे विकास कार्यों को कराया है जो वर्षो से लंबित पड़ा हुआ था. उनमें से एक काम है ओखला में अंडर पास का निर्माण. अंडर पास के निर्माण के बाद हजारों लोगों को इसका लाभ मिला है.
साथ ही रमेश बिधूड़ीका यह भी कहना है कि उनके क्षेत्र में ऐसे कई बड़े काम है जिनको वह केजरीवाल सरकार के विरोध और संवेदनहीनता के कारण नहीं करा पाए हैं. बिधूरी का आरोप है कि चौथे फेज के मेट्रो कार्य में केजरीवाल सरकार की वजह से देरी हो रही है जिस वजह से चौथे फेज का मेट्रो नहीं बन पा रहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो का चौथा फेज प्रोजेक्टेड है. जो तुग़लकाबाद से लेकर एयरोसिटी तक प्रस्तावित है. तुगलकाबाद से एरो सिटी के बीच कुल 15 मेट्रो स्टेशन बनाने जाने प्रस्तावित हैं, जिनमें 1 तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी, 2 मां आनंदमई मार्ग जंक्शन, 3 तिगरी, 4 खानपुर, 5 अंबेडकरनगर, 6 साकेत, 7 साकेत जी ब्लॉक, 8 लाडो सराय, 9 महरौली, 10 किशनगढ़, 11 मसूदपुर, 12 वसंतकुंज, 13 रंगपुरी डिपो, 15 महिपालपुर, 15 आईजीआई एयरपोर्ट तक कुल 15 स्टेशन बनाने जाने हैं.
इस मेट्रो लाइन के बन जाने के बाद एमबी रोड पर लगने वाले भयंकर जाम से मुक्ति मिलने की संभावना है लेकिन यह कार्य अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाया है.