राकेश टिकैत किसानों के धरने में होंगे शामिल नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के किसान अपनी मांगों को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर अनिश्चितकाली धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अब धरना प्रदर्शन में किसानों की मांगों का समर्थन करने लिए राकेश टिकैत शनिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. यह धरना बीते 9 अक्टूबर से चल रहा है.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण द्वारा किसानों की काफी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) 9 अक्टूबर से यमुना एक्सप्रेसवे पर धरना दे रही है. उनका कहना है कि जब तक किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा, आवासीय भूखंड, बैक लीज, रोजगार सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, यह अनिश्चितकालीन धरना लगातार चलता रहेगा.
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि किसानों को समर्थन देने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए राकेश टिकैत शनिवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे. उसके बाद आगे की रणनीति को लेकर महापंचायत की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण और प्रशासन समय रहते यदि किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो उसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पवन खटाना ने कहा कि शनिवार की महापंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. किसानों के धरने में पुरुष और महिलाएं भारी संख्या में शामिल हो रही है. उनका कहना है कि कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. इस बार अधिकारियों के कहने पर यह धरना समाप्त नहीं होगा.
इन मांगों को लेकर धरना:नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के द्वारा किसानों को आवासीय भूखंड, रोजगार सहित अन्य मांगे अभी तक पूरी नहीं की गई है. जिनको लेकर समय-समय पर किसान धरना प्रदर्शन करते रहे हैं. हालांकि अब तक उन्हें अधिकारियों के द्वारा केवल आश्वासन ही मिला है.