दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में छाए बादल, रोड पर ट्रैफिक पुलिस, ताकि ना लगे जाम

रविवार को बारिश के बाद दिल्ली में सोमवार को भी कड़ाके की ठंड जारी है. सोमवार को सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर गाड़ी चलाते हुए नजर आए. वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश और आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया है.

rain forecast in delhi today
दिल्ली में बारिश के आसार

By

Published : Jan 4, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके चलते शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई. सोमवार को सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर गाड़ी चलाते हुए नजर आए. वहीं साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस खड़ी दिखाई दी, क्योंकि अमूमन बारिश के बाद दिल्ली में जाम लग जाते हैं.

दिल्ली में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश और आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही कुछ स्थानों पर ओला-वृष्टि की संभावना जताई है.

रोड पर ट्रैफिक पुलिस तैनात

4 और 5 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट

इतना ही नहीं, 4 और 5 जनवरी के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगल 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. सोमवार को बारिश और अधिक हो सकती है. बता दें कि ऑरेंज अलर्ट में राहत और बचाव एजेंसियां बारिश और आंधी-तूफान जैसे आपात स्थितियों के लिए तैयार रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details