नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके चलते शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई. सोमवार को सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर गाड़ी चलाते हुए नजर आए. वहीं साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस खड़ी दिखाई दी, क्योंकि अमूमन बारिश के बाद दिल्ली में जाम लग जाते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश और आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही कुछ स्थानों पर ओला-वृष्टि की संभावना जताई है.