नई दिल्ली:बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित NTPC प्लांट के अंतर्गत आने वाली खाली पड़ी जमीन को जनहित के काम में देने की मांग को लेकर ओजोन मुक्ति संघर्ष समिति ने मीठापुर चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. जिसमें स्थानीय लोग शामिल हुए और जमकर अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए. हालांकि कोरोना दिशा-निर्देशों के वजह से लोगों की संख्या सीमित रखी गई थी.
इस दौरान प्रदर्शनकारी सरजीत चौकन ने बताया कि क्षेत्र में कई समस्याएं हैं जिस के निदान के लिए एनटीपीसी की जमीनों को लिया जा सकता है. इसलिए हम धरना-प्रदर्शन कर एनटीपीसी की जो जमीन खाली पड़ी है उसको जनहित के लिए दिया जाए.
ये भी पढ़ें: एक मिस कॉल से दूर होगी EDMC के स्ट्रीट लाइट की शिकायतें
वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेताओं ने वादे भी किए हैं, वहीं अनिल शर्मा ने बताया कि सैकड़ों एकड़ जमीन एनटीपीसी प्लांट के बंद होने के बाद खाली पड़ी है, जिस पर कई जनहित के चीजें बनाई जा सकती हैं जिसमें कॉलेज, अस्पताल फायर स्टेशन, बस टर्मिनल इत्यादि शामिल है. हमारी मांग है क्षेत्र के सांसद और विधायक से कि लोगों की मांग को लोग माने साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के लोग चाहे तो यह कार्य हो सकता है. क्योंकि भाजपा के सांसद विधायक के साथ ही नगर निगम, डीडीए एलजी सभी हैं. इसलिए हम मांग करते हैं कि खाली पड़ी जमीनों पर जनहित की चीजें बनाई जाए और इसी को लेकर हम आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दशकों से उठ रही नरेला बस टर्मिनल बनाने की मांग, परिवहन विभाग हर बार दे रहा अलग-अलग जवाब
बता दें कि दिल्ली के बदरपुर में स्थित एनटीपीसी के थर्मल पावर स्टेशन को प्रदूषण के चलते करीब 3 साल पहले बंद कर दिया गया था. जिसके बाद इसके अंतर्गत आने वाली जमीन खाली पड़ी है अब इन्हीं जमीनों को जनहित के लिए इस्तेमाल करने की मांग की जा रही है.