दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निजामुद्दीन हत्याकांड: 5 भाइयों की लाडली थी प्रीति, जिसे सिरफिरे आशिक 'मुनासिर' ने बेरहमी से मार डाला

निजामुद्दीन में शुक्रवार को सरेआम एक युवती की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उनके भाईयों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है.

निजामुद्दीन मर्डर केस etv bharat

By

Published : Jul 29, 2019, 6:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के निजामुद्दीन में शुक्रवार शाम सरेआम बीच बाजार में एक युवती की हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान प्रीति (19) के रूप में की गई है. प्रीति अपने घर में पांच भाइयों की इकलौती बहन थी. उसके भाइयों का कहना है कि वह पढ़ने में तेज थी और वो जॉब करती थी. दरअसल प्रीति की हत्या शुक्रवार शाम दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने के पास भोगल में की गई थी.

निजामुद्दीन हत्याकांड

आरोपी को मिले फांसी की सजा
प्रीति की हत्या के बाद उसके भाई माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. सब का यही कहना है कि वह पढ़ने में तेज थी 12th पास कर चुकी थी. ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी और साथ में जॉब भी कर रही थी. उसके भाई का कहना है कि उसके साथ जिसने भी यह किया है उसको फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए.

अधिक खून बहने से हुई मौत
वारदात के समय मौजूद लोगों का कहना है कि प्रीति को आरोपी मुनासिर ने आधा दर्जन से ज्यादा बार चाकू से वार किया था. पहले उसके पीठ पर उसने चाकू से वार किया उसके बाद वह भागकर भोगल मार्केट के तरफ आई और वहां गिर पड़ी फिर उसने पेट गर्दन पर लगातार चाकू मारे. फिर लोगों ने उसे पकड़ा और प्रीति को डॉक्टर के पास ले गए. अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना के बाद आसपास के लोगों में काफी रोष है क्योंकि यह पूरी घटना को बीच बाजार सरेआम अंजाम दिया गया है. तब से ही इलाके में खौफ का महौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details