नई दिल्ली : राजधानी में युवाओं को अपराध से दूर रखने के लिए दिल्ली पुलिस न केवल उन्हें प्रशिक्षण दिलवाती है, बल्कि उन्हें रोजगार के मौके भी दिलवाती है. बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा शुरू किये गए 'युवा' कार्यक्रम के तहत दिल्ली पुलिस बीते दो वर्षों में 9 हजार से ज्यादा युवाओं को विभिन्न कोर्स करवा चुकी है.
इतना ही नहीं रोजगार मेला के माध्यम से 6 हजार युवाओं को रोजगार भी मिला है. बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 22वें कौशल केंद्र का उद्घाटन किया, जो लोधी कालोनी थाने में बनाया गया है.
संयुक्त आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि युवा प्रोजेक्ट के तहत लोधी कॉलोनी 22वां ऐसा थाना है, जहां पर युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए कौशल विकास केंद्र खोला गया है. यहां पर 'युवा' प्रोजेक्ट के लिए एमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन कोर्स शुरू किया गया है. इसमें 130 बच्चों को पहले बैच में कोर्स करवाया जाएगा. इन सभी को प्रशिक्षित होने पर अच्छे अस्पतालों में रोजगार उपलब्ध भी करवाने के लिए भी प्रयास करेगी.
'आसान नहीं था प्रोजेक्ट को चलाना'
पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने बताया कि युवा कार्यक्रम की शुरुआत आज से 2 साल पहले हुई थी. उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देश पर पुलिस ने इसकी शुरुआत की थी. उस समय यह एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि पुलिस पर पहले से ही काम का काफी बोझ रहता है. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने इस प्रोजेक्ट को बहुत अच्छे ढंग से चलाया है.