नई दिल्ली/नोएडा:कंपनी में काम करते समय सुपरवाइजर ने काम को लेकर टोका-टोकी करने पर आरोपी ने ब्लेड से सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल के बेटे ने ईकोटेक 3 थाना में आरोपी के खिलाफ जान से मारने की नियत से व धारदार कटर ब्लेड से गर्दन पर वार करने के मामले की शिकायत दी.
ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने बताया कि मध्य प्रदेश जिला दतिया का रहने वाला सौरव सिंह चौहान वर्तमान में हबीबपुर गांव में किराए पर रहता था और शीला फोम कंपनी में काम करता था. उसी कंपनी में रामकुमार सुपरवाइजर है. सुपरवाइजर ने काम को लेकर सौरव सिंह चौहान को कई बार टोका. उसी बात से क्षुब्ध होकर सौरव सिंह चौहान ने 21 नवम्बर को रामकुमार पर पेपर कटर ब्लेड से कई बार गर्दन पर वार किए, जिससे सुपरवाइजर रामकुमार की सांस की नली कट गई.और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें:छह फीसदी आबादी भूखंड किसी अपात्र को न दिया जाए: ग्रेनो सीईओ रितु माहेश्वरी