दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Sheela Foam Company

नोएडा के एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक ने काम के दौरान टोके जाने पर अपने सुपरवाइजर पर ब्लेड से हमला कर दिया. सुपरवाइजर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है. मामले में ईकोटेक 3 थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

D
D

By

Published : Dec 2, 2022, 8:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कंपनी में काम करते समय सुपरवाइजर ने काम को लेकर टोका-टोकी करने पर आरोपी ने ब्लेड से सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल के बेटे ने ईकोटेक 3 थाना में आरोपी के खिलाफ जान से मारने की नियत से व धारदार कटर ब्लेड से गर्दन पर वार करने के मामले की शिकायत दी.

ईकोटेक 3 थाना प्रभारी ने बताया कि मध्य प्रदेश जिला दतिया का रहने वाला सौरव सिंह चौहान वर्तमान में हबीबपुर गांव में किराए पर रहता था और शीला फोम कंपनी में काम करता था. उसी कंपनी में रामकुमार सुपरवाइजर है. सुपरवाइजर ने काम को लेकर सौरव सिंह चौहान को कई बार टोका. उसी बात से क्षुब्ध होकर सौरव सिंह चौहान ने 21 नवम्बर को रामकुमार पर पेपर कटर ब्लेड से कई बार गर्दन पर वार किए, जिससे सुपरवाइजर रामकुमार की सांस की नली कट गई.और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:छह फीसदी आबादी भूखंड किसी अपात्र को न दिया जाए: ग्रेनो सीईओ रितु माहेश्वरी

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और कंपनी के लोगों ने घायल रामकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में राम कुमार के बेटे चेतन गौतम ने ईकोटेक 3 थाना में अपने पिता पर जान से मारने की नियत से धारदार ब्लेड से वार करने व गाली-गलौज करने का मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी, जिसके बाद थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने आरोपी सौरव को 2 दिसंबर शुक्रवार को सूत्याना कट के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पेपर कटर ब्लेड भी पुलिस ने बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details