नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों को बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्लैट की चाबी सौंपेंगे (PM Modi will hand over keys to beneficiaries). यह फ्लैट गोविंदपुरी इलाके के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन के पास बनाए गए हैं, जिनकी संख्या 3024 है, जो 345 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों को फ्लैट सौंपेंगे. ये फ्लैट 2 कमरों का बनाया गया है, जिसकी संख्या 3024 है. इन फ्लैट्स को बनाने में 345 करोड़ की लागत आई है. देखने में फ्लैट काफी सुंदर लग रहे हैं. फ्लैट पाने वाले लाभार्थी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में झुग्गी वालों को मिले फ्लैट की नींव कांग्रेस ने रखी थी - खविंद्र सिंह कैप्टन