दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'हम शराबी भाई टैक्स देने को तैयार हैं, हमे शराब मिलनी चाहिए' - लॉकडाउन

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान सरकारी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है. लेकिन सोमवार को कई दुकानों पर भारी भीड़ एकत्रित हुई थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार रात शराब की कीमत पर 70 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया था फिर भी शराब की दुकानों पर भीड़ कम नहीं हो रही है.

People upset due to not getting wine at Govindpuri delhi
शराब की दुकान

By

Published : May 6, 2020, 4:42 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन 3 के दौरान कई रियायतें दी गई. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली में सरकारी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं सोमवार रात से दिल्ली में शराब की कीमतों पर 70% टैक्स लगाया गया है, लेकिन मंगलवार को सुबह से ही शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई, जिसके बाद प्रशासन के द्वारा ठेका नहीं खुलने दिया गया है.

शराब के लिए कोई भी कीमत देने के लिए हैं तैयार!

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाना अंतर्गत सी लाल चौक पर स्थित शराब का ठेका भी नहीं खुल पाया, जिसके बाद यहां शराब लेने आए लोग परेशान दिखे. शराब खरीदने वाले लोगों ने बताया कि हम लगातार दो दिन से धक्के खा रहे हैं. घंटों लाइन में लग रहे हैं, लेकिन शराब नहीं मिल रहा है. हम शराबी भाई सरकार ने जो टैक्स बढ़ाया है वह भी देने को तैयार हैं, लेकिन हमें शराब नहीं मिल पा रहा है.

लोगों ने कहा कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और दुकानें खोलनी चाहिए. वहीं गोविंदपुरी ठेके के पास से गुजर रही एक महिला ने ईटीवी भारत से बताया कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पहले तो दुकान खुलना ही नहीं चाहिए था, अगर खुल गई तो लोगों को सामान मिलना चाहिए. इस तरीके से लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details