लाइट गुल होने पर लोगों का फूटा गुस्सा नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा अडेला सोसाइटी में लाइट गुल होने की वजह से लोग लिफ्ट में फंस गए. पावर बैकअप ना होने से निवासियों का गुस्सा फूट गया. निवासियों ने सोसाइटी के गेट पर देर रात हंगामा शुरू कर दिया. उनका का आरोप है कि अचानक लाइट जाने की वजह से लिफ्ट में लोग फंस गए.
बिल्डर के खिलाफ हंगामा:स्थानीय लोगों की शिकायत है कि यहां आए दिन किसी न किसी समस्या से जूझना पड़ता है. कभी बिजली की समस्या, कभी पानी की समस्या तो कभी लोगों के लिफ्ट में फंसने के कारण आए दिन हंगामा होता रहता है. शुक्रवार देर रात रक्षा एंडेला सोसाइटी में अचानक से बिजली चली गई. जिस कारण लिफ्ट बंद हो गई और उसमें कुछ लोग फंस गए. घटना से नाराज सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ हंगामा किया.
सोसाइटी में डीजी सेट की व्यवस्था नहीं: लोगों ने बताया कि जब इस बारे में मेंटेनेंस विभाग से शिकायत की गई तो उन्होंने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. सोसाइटी में लाइट ना आने पर पावर बैकअप की सुविधा भी नहीं है. लाइट कटने से कई लोग लिफ्ट में फंस गए. अगर इस दौरान कोई बड़ा हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता. निवासियों को आए दिन ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. घटना की सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने निवासियों से बातचीत कर मामले को शांत करवाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया.
यह भी पढ़ें-Delhi Power Cut: नांगल राया गांव में बिजली कटौती ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के इकोविलेज हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे 6 लोग, बाल-बाल बची जान, Video वायरल