दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदरपुर में बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध, हरदीप पूरी कर रहे हैं यात्रा

16 अगस्त से चल रहे जन आशीर्वाद यात्रा का बदरपुर इलाके के लोगों ने विरोध किया है. यहां केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृव कर रहे हैं.

people protested
जन आशीर्वाद यात्रा

By

Published : Aug 19, 2021, 11:11 AM IST

नई दिल्ली:बदरपुर से केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्हें लोगों का विरोध भी किया. दरअसल बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कॉलोनियों में लंबे समय से ओजोन लगा हुआ है. जिसे लेकर भाजपा ने कई बार वादा किया है कि बदरपुर क्षेत्र से ओजोन को हटा दिया गया जाएगा लेकिन ओ-जोन को नहीं हटाया गया है.

बदरपुर क्षेत्र से ओजोन हटाने को लेकर ओजोन मुक्ति संघर्ष समिति के लोगों ने विरोध किया. हालांकि विरोध के दौरान पुलिस ने विरोध करने वालों को हिरासत में ले लिया. यात्रा से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पहले ही हिरासत में ले लिया और वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध.

ये भी पढ़ें:अपने ही पुलिस कर्मियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाएगी दिल्ली पुलिस, जानिए क्या है वजह

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाले जा रहे जन आशीर्वाद यात्रा का आज चौथा और आखिरी दिन है. इसी कड़ी में आज जन आशीर्वाद यात्रा दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से निकाली गई. जहां लोगों ने यात्रा के विरोध में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details