नई दिल्ली:पीसीआर की डीसीपी, ईशा पांडे के अनुसार, एएसआई प्रहलाद सिंह और जाकिर हुसैन की टीम बदरपुर बॉर्डर स्थित टोल टैक्स बैरियर पर तैनात थी. तभी उन्होंने स्कूटी पर आ रहे संदिग्ध युवक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. लेकिन उसने पुलिस को अनदेखा करते हुए स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी.
बदरपुर बॉर्डर: पीसीआर की टीम ने शराब तस्कर को पकड़ा, 95 क्वार्टर शराब बरामद - दिल्ली में शराब तस्करी का मामला
पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है. जिसके पास से 95 क्वार्टर शराब बरामद की गई. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त किया गया है. तस्कर की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है जो ओखला पार्ट 2 में रहता है.
शराब तस्कर गिरफ्तार
इस पर पेट्रोलिंग टीम ने कुछ दूरी तक पीछा कर स्कूटी को ओवरटेक कर लिया. जब स्कूटी की तलाशी ली गई स्कूटी पर रखे बॉक्स से 95 क्वार्टर शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़ें:-इंद्रपुरीः सट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़, 15 जुआरी गिरफ्तार
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद बदरपुर थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.