नई दिल्ली:कोरोना संकट को देखते हुए राजधानी दिल्ली में कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं देशव्यापी लॉकडाउन को दिल्ली में सख्ती से लागू किया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली पुलिस कई कदम उठा रही है.
कालकाजी में एंट्री-इग्ज़िट के लिए 1 रास्ता इसी कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी थाना क्षेत्र में भी लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है और इसके लिए कालकाजी क्षेत्र में प्रवेश और निकासी के लिए सिर्फ एक ही रास्ते को खोला गया है, बाकी सभी रास्तों को बंद किया गया है ताकि लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके.
प्रवेश और निकासी के लिए एक रास्ता खोला
कालकाजी के एसएचओ संदीप घइ ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए कालकाजी क्षेत्र में प्रवेश और निकासी के लिए एक ही रास्ते को खोला गया है. और वहां पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को भी लगातार क्षेत्र में मेंटेन किया जा रहा है और किराने की दुकानों के लिए टाइमिंग सुनिश्चित की गई है, उसी दौरान किराने की दुकानों को खोलने की अनुमति है.
2900 पार कोरोना आंकड़ा
आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब यह अकड़ा 2900 के पार जा चुका है, जिसको लेकर सरकारी स्तर पर लगातार हॉटस्पॉट चिन्हित कर उसको सील किया जा रहा है. वहीं पुलिस के जरिए लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें.