नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने के पुलिसकर्मियों ने शैलेश नाम के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. साथ ही एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की है.
अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार संगम विहार इलाके में तैनात थे. इस दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल पर दो लड़कों को देखा. कॉन्स्टेबल ने मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की.
500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने आरोपी का पीछा कर पकड़ लिया. आरोपी के पास से 10 कार्टून में 500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई, बाद में मोटरसाइकिल सवार की पहचान शैलेश के रूप में की गई. हालांकि पीछे बैठा आरोपी भागने में कामयाब रहा.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसके ऊपर दो मामले संगम विहार में पहले से दर्ज हैं. आरोपी ने बताया कि आसानी से पैसा कमाने के लिए वह शराब की तस्करी करता है. फरीदाबाद से कम कीमत पर अवैध शराब लाता है और दिल्ली में महंगे दामों पर बेचता है.