नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन सोनी के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है. वहीं पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से तीन मामले सुलझाने का दावा किया है.
22 मामलों में संलिप्त अपराधी को ओखला थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली की ओखला थाना की पुलिस ने 22 मामलों में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही इस अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि ओखला थाने की पुलिस टीम पिकेट चेकिंग पर थी. तभी एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखाएं दिए. संदिग्ध होने पर पुलिस ने उनको रोकने के लिए कहा लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उनमें से एक को पकड़ लिया. वहीं एक व्यक्ति वहां से भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन सोनी के रूप में हुई है. जिसके पास चोरी की मोटरसाइकिल पाई गई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस जांच में गिरफ्तार आरोपी पवन सोनी के अन्य साथी की पहचान विनय के रूप में हुई है, जो अभी फरार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस जांच में गिरफ्तार आरोपी पवन सोनी ओखला औद्योगिक क्षेत्र का बीसी (घोषित अपराधी) है. जिसके ऊपर पहले से 22 मामले दर्ज है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.