नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के नामी यूनिवर्सिटी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो आपत्तिजनक है, जिसमें साफतौर पर एक कपल सरेआम अश्लील हरकतें करते हुए दिख रहा है. वीडियो पर यूनिवर्सिटी का नाम लिखा गया है. हालांकि, हम इस वीडियो को किसी भी यूनिवर्सिटी के नाम के साथ पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
शिव नाडर यूनिवर्सिटी मे छात्रा का मर्डर: गौतम बुद्ध नगर में कई नामी निजी यूनिवर्सिटी है, जहां पर हजारों की संख्या में छात्र और छात्राएं पढ़ाई करने के लिए आते हैं. आजकल कॉलेजों में आपत्तिजनक हरकतों को देखते हुए अभिभावकों के मन में काफी डर है. इससे पहले गुरुवार को ग्रेटर नोएडा की शिव नाडर यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने दिनदहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद छात्र अपने कमरे में जाकर खुद को भी गोली मार ली थी. इसके बाद उस छात्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह छात्रा पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या करने की बात कही थी. ऐसे में यूनिवर्सिटी परिसर में खुलेआम छात्रा की हत्या करना कॉलेज प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.
गलगोटिया यूनिवर्सिटी में मारपीट: इससे पहले ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में 2 छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसमें एक पक्ष के चार से पांच छात्र एक छात्र के साथ जमकर मारपीट कर रहे थे. यूनिवर्सिटियों में इस प्रकार के माहौल को देखते हुए बच्चों के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. दाखिला के समय कॉलेजों के द्वारा मोटी फीस वसूली जाती है और सुरक्षा का भरोसा दिया जाता हैं, लेकिन हकीकत ये है कि सुरक्षा के नाम पर कोई भी व्यवस्था नहीं की है.