नई दिल्ली/नोएडा:बीटा 2 पुलिस ने बीते दिनों सूरजपुर थाना क्षेत्र से एक ड्रग्स की फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए भंडाफोड़ किया था, जहां से 9 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हीं अफ्रीकी नागरिकों से पुलिस ने रिमांड पर पूछताछ की, जिसके बाद मंगलवार को बीटा-2 पुलिस और एसओजी की टीम ने एक और ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए खुलासा किया है. यह दूसरी ड्रग्स फैक्ट्री ओमेगा सेक्टर की मित्रा सोसाइटी में चल रही थी. यहां से पुलिस ने लगभग 200 करोड़ का ड्रग्स और दो अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में 17 मई को थाना बीटा 2 पुलिस ने एक नशे की प्रयोगशाला बरामद की थी, जहां से नौ अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से लगभग 300 करोड़ का ड्रग्स पुलिस ने बरामद किया था, जो भारत सहित अन्य कई देशों में सप्लाई किया जा रहा था. उसके बाद आज मंगलवार को थाना बीटा-2 पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मित्रा सोसाइटी में एक और ड्रग्स की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से एमडीएमए ड्रग्स बनाते हुए 2 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 200 करोड़ कि ड्रग्स बरामद की गई है.