दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो अफ्रीकी गिरफ्तार - DELHI NCR NEWS

थाना बीटा-2 पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से लगभग 200 करोड़ से अधिक रुपए का एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया है. इसके साथ ही दो अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 8:06 PM IST

नोएडा में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़

नई दिल्ली/नोएडा:बीटा 2 पुलिस ने बीते दिनों सूरजपुर थाना क्षेत्र से एक ड्रग्स की फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए भंडाफोड़ किया था, जहां से 9 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हीं अफ्रीकी नागरिकों से पुलिस ने रिमांड पर पूछताछ की, जिसके बाद मंगलवार को बीटा-2 पुलिस और एसओजी की टीम ने एक और ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए खुलासा किया है. यह दूसरी ड्रग्स फैक्ट्री ओमेगा सेक्टर की मित्रा सोसाइटी में चल रही थी. यहां से पुलिस ने लगभग 200 करोड़ का ड्रग्स और दो अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में 17 मई को थाना बीटा 2 पुलिस ने एक नशे की प्रयोगशाला बरामद की थी, जहां से नौ अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से लगभग 300 करोड़ का ड्रग्स पुलिस ने बरामद किया था, जो भारत सहित अन्य कई देशों में सप्लाई किया जा रहा था. उसके बाद आज मंगलवार को थाना बीटा-2 पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मित्रा सोसाइटी में एक और ड्रग्स की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से एमडीएमए ड्रग्स बनाते हुए 2 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 200 करोड़ कि ड्रग्स बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें:पुलिस ने की ओवरलोड डंपर को रोकने की कोशिश, टोल बूम तोड़ते हुए ड्राइवर फरार, बाल-बाल बची जान

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीटा-2 थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक ड्रग्स की बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह ड्रग्स की फैक्ट्री मित्रा सोसाइटी में चल रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर यहां से दो अफ्रीकी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद पुलिस ने मनचलों पर चलाया अभियान, युवतियों पर फब्तियां कसने वाले डेढ़ दर्जन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details