25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार नई दिल्ली: बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा से आ रही है जहां वाहन चेकिंग के दौरान सूरजपुर पुलिस की अपराधी से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश पकड़ा गया. खबर के मुताबिक पुलिस ने अपराधी के पैर में गोली मारी है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है. यह बदमाश 2018 से हत्या के मामले में फरार चल रहा था. घटना स्थल से पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है.
दरअसल, सूरजपुर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी की एक बदमाश अपने किसी परिचित के पास जुनपत गांव आ रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने गांव के बाहर चेकिंग शुरू कर दी, तभी पुलिस को एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जिसके बाद वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई.
ये भी पढ़े:होटल के कमरे में मिला महिला का शव, बिहार से गाजियाबाद आई थी भाई से मिलने
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अमर सिंह पर 2018 में थाना मसूरी में हत्या का मामला दर्ज हुआ था और उसी मामले में इस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था. दरअसल 2018 में आरोपी मसूरी थाना क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रहता था जहां पर आरोपी ने युवती को जहर देकर मार दिया और वहां से फरार हो गया, जिसके बाद से यह फरार चल रहा था.
ये भी पढ़े:नोएडाः गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, एक बदमाश की संपत्ति कुर्क तो दूसरे को किया जिला बदर
एडिशनल डीसीपी विशाल पाण्डेय ने बताया कि सूरजपुर पुलिस जुनपत गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और वहां से भागने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए अपना बचाव किया और जवाबी फायरिंग की, जिसमें इनामी बदमाश अमर सिंह के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को पकड़कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़े:ग्रेटर नोएडाः तमंचे के साथ इंस्टाग्राम रील बनाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार