नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शादी के बाद से दहेज को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करता था, जिसके बाद गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में पत्नी की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने कासना पुलिस में हत्या की शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली गांव निवासी ओमपाल ने कासना पुलिस को अपनी बेटी की हत्या की तहरीर दी. तहरीर में ओमपाल ने बताया कि उसकी बेटी आरती की शादी 11 दिसंबर 2020 को दादा गांव निवासी विकास के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग कर रहा था जिसको लेकर कई बार आरती के साथ मारपीट भी की गई. वहीं 5 जनवरी 2023 को संदिग्ध परिस्थिति में आरती की मौत हो गई.
आरती की मौत की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कासना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पति, जेठ, जेठानी और सास के खिलाफ दहेज हत्या में पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पति विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.