दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: DM ने फर्स्ट टाइम वोटर्स को बांटे वोटर आईडी कार्ड

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. इसी के उपलक्ष में चुनाव आयोग की ओर से पूर्वी जिला डीएम ऑफिस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मकसद वोटिंग के प्रति मतदाताओं को जागरूक करना है ताकि देश के लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके.

National Voters Day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस

By

Published : Jan 25, 2020, 5:27 PM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज दक्षिण पूर्वी जिला डीएम ऑफिस प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों को पेंटिंग के लिए सम्मानित किया गया. वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को आगामी चुनाव में वोट देने की अपील की गई और फर्स्ट टाइम वोटर को मंच पर बुलाकर वोटर कार्ड दिया गया.

नेशनल वोटर डे पर कार्यक्रम का आयोजन

मतदाताओं को किया गया जागरूक
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज साउथ ईस्ट जिले के डीएम ऑफिस प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चे के पेंटिंग को शामिल किया गया और जिन बच्चों की पेंटिंग अच्छी थी. उनको मंच पर पुरस्कृत भी किया गया.

डीएम ने की वोट करने की अपील
वहीं इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया. साथ ही इस दौरान फर्स्ट टाइम वोटर्स को मंच पर बुलाकर वोटर कार्ड दिया गया. साथ ही इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक किया गया. अंत में साउथ ईस्ट की डीएम हरलीन कौर की ओर से अपने संबोधन में लोगों से आगामी 8 फरवरी को वोट देने की अपील की गई. इस दौरान कई गणमान्य अतिथियों समेत जिले के कई अधिकारी, बच्चे और सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

आज दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. इसी के उपलक्ष में चुनाव आयोग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मकसद वोटिंग के प्रति मतदाताओं को जागरूक करना है ताकि देश के लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details