दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम को लेकर राष्ट्रीय जेंडर अभियान शुरू - एम आर एम पब्लिक स्कूल

महिला उन्नति संस्था ने महिलाओं के विरूद्ध लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए 11 दिवसीय राष्ट्रीय जेंडर अभियान शुरू किया है. यह अभियान 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-December-2022/delgbn01campaignvisdl10016_15122022192227_1512f_1671112347_359.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/15-December-2022/delgbn01campaignvisdl10016_15122022192227_1512f_1671112347_359.jpg

By

Published : Dec 15, 2022, 9:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:महिलाओं के विरूद्ध लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम को लेकर महिला उन्नति संस्था ने जागरुकता अभियान शुरू किया है. यह 11 दिवसीय राष्ट्रीय जेंडर अभियान 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा. इसका शुभारंभ गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चौगानपुर स्थित एम आर एम पब्लिक स्कूल के छात्र जागरुकता मार्च निकालकर करेंगे.

महिला उन्नति संस्था लगातार महिलाओं को जागरूक करने के लिए और महिला सशक्तीकरण को लेकर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता है. इसी कड़ी में महिलाओं के विरुद्ध लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम को लेकर राष्ट्रीय जेंडर अभियान चलाया जा रहा है, जिसका गुरुवार से शुभारंभ किया गया.

अभियान का शुभारंभ संगीता चौहान (उपनिरीक्षक थाना-ईकोटेक तीन) और स्कूली छात्रा रोशनी के हाथों रिबन काटकर कराया गया. छात्राओं को सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराते हुए उपनिरीक्षक संगीता चौहान ने कहा कि आपके साथ यदि कोई किसी तरह की छेड़खानी करता है तो चुप ना रहें, बगैर डरे अपने शिक्षकों- अभिभावकों को अवश्य बतायें. आते जाते रास्ते में किसी भी अप्रिय स्थिति में 112 या 1090 हेल्पलाइन नम्बर डायल कर पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं.

संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने बताया कि संगठन लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम को लेकर प्रादेशिक स्तर पर 11 दिवसीय महिला सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत आज स्कूली बच्चों ने जागरुकता मार्च निकालकर महिला हिंसा की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया.

ये भी पढ़ें:छात्रा पर एसिड अटैक से फूटा लड़कियों का गुस्सा, कहा- एसिड की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगे

वहीं, स्कूल प्रबंधक अजयपाल भाटी ने लैंगिक आधारित हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जागरुकता द्वारा ही महिला हिंसा पर नियंत्रण किया जा सकता है और छात्र इसके लिए उपयुक्त माध्यम है. स्कूली छात्रों ने जागरुकता मार्च में महिला शिक्षा सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन से जुड़े पहलुओं पर तख्तियों और नारों के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक किया.

मार्च के दौरान उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, उपनिरीक्षक अनुभा त्यागी, उपनिरीक्षक तरुण वर्मा, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, कांस्टेबल नेहा, समय सिंह, कुलदीप कुमार, प्रधानाध्यापक चरणदास, ज्योति, रिंकी और नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details