नई दिल्ली: साउथ जिले की नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम ने देवली गांव में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहे तीन मॉडयृूल के 17 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 81 हजार 100 कैश के साथ आधा दर्जन वॉकी टॉकी भी बरामद किये गए हैं. इसके अलावा लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी, टाटा स्काई, इंटरनेट राउटर, प्लेइंग कार्ड, जुआ चार्ट भी मौके से बरामद हुआ है.
आईपीएल मैच पर खिलवा रहे थे सट्टा, 17 आरोपी गिरफ्तार साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 9 अक्टूबर की शाम नारकोटिक्स स्क्वाड टीम और स्पेशल स्टाफ को दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर बंग्लुरु के बीच हो रहे आईपीएल मैच पर अलग अलग मॉड्यूल के सटोरी देवली गांव सट्टा लगवा रहे हैं. उसके बाद टीम गठित कर लगभग 9.40 बजे छापेमारी कर 17 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों की हुई पहचान
गिरफ्तार सटोरियों की पहचान संगम विहार निवासी इंदर उर्फ चंदर भान, तिगड़ी निवासी बिरेंद्र कुमार उर्फ बिन्दु, संगम विहार निवासी अशोक यादव, देवली गांव निवासी दिनेश कुमार उर्फ दीनू, संगम विहार निवासी निशांत उर्फ गवारू, मुकेश, जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीत, देवली एक्सटेंशन अनिल कुमार उर्फ हांडा, संगम विहार निवासी दलीप मंडल, मनोज पाल,आनंद सिंह,जगदीश यादव, देवली गांव निवासी नीरज, संगम विहार निवासी शाकिर शाह, मनीष, प्रेम शंकर और शक्ति चौहान उर्फ शक्ति के रुप में हुई है.
पुलिस कर रही है पूछताछ
बता दें कि इनमें से कई पर आपराधिक मामले पहले से भी दर्ज हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी 17 आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.