नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गौतम बुध नगर में एक बार फिर रोमांस और रफ्तार का कहर देखने को मिलेगी. जानकारी के अनुसार बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) ट्रेक पर फार्मूला वन कार की जगह स्पोर्ट्स बाइक की रफ्तार देखने को मिलेगी. बीआईसी के ट्रैक पर 22-24 सितंबर तक मोटो बाइक रेस का आयोजन किया जाएगा. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 10 साल बाद एक बार फिर आयोजन किया जाएगा.
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटो बाइक रेस: दरअसल, ग्रेटर नोएडा स्थित फॉर्मूला वन ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के जिस प्लॉट पर यह ट्रक बना हुआ है, उसका आवंटन यमुना प्राधिकरण ने बकाए के कारण रद्द कर दिया है. मामला एनसीएलटी में विचाराधीन है. अब इसका स्वामित्त्व यमुना प्राधिकरण के पास है. इसे लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण सिंह ने बताया कि आयोजक कंपनी फेवरेट स्पोर्ट्स ने प्राधिकरण को एक पत्र भेजा था, जिसमें प्राधिकरण को बताया गया कि कंपनी ट्रेक को बाइक रेस के लिए तैयार करेगी. इस पर 55 करोड़ से अधिक रुपए खर्च होंगे. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी यहां पर 7 साल तक खेल का आयोजन करना चाहती है, कंपनी का दावा है कि लगातार आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा.