नई दिल्ली: जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में जमीन पर कब्जा कर रंगदारी मांगने के आरोप में एक विधायक के बाडीगार्ड को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपित की पहचान गुलाब खान के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार आरोपी गुलाब खान पर नफीज रोड पर रहने वाले शिकायतकर्ता कमालुद्दीन ने जामिया नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
बाटला हाउसः रंगदारी मांगने के आरोप में विधायक के बॉडीगार्ड से पूछताछ - बाटला हाउस
जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में जमीन पर कब्जा कर रंगदारी मांगने के आरोप में एक विधायक के बाडीगार्ड को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपित की पहचान गुलाब खान के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गिरफ्तार
आराेप के अनुसार गुलाब खान और उसके साथियों ने बटला हाउस के उसके प्लाट पर कब्जा कर रखा है. वे कब्जा छोड़ने के बदले कथित रूप से रंगदारी मांग रहे थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गुलाब खान और उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज जांच शुरू की. सोमवार को ओखला इलाके से गुलाब खान को पूछताछ के लिए बुलाया.
इसे भी पढ़ेंःस्नैचर काे पकड़ने के लिए चोरी के माेबाइल फाेन खरीदने वाले 10 रिसीवराें काे किया गिरफ्तार
Last Updated : Jun 20, 2022, 10:12 PM IST