नई दिल्ली:कोरोना वायरस देश ही नहीं बल्कि दुनिया में लगातार अपने पांव पसार रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो राजधानी दिल्ली में अब तक 2157 मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें 47 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली पुलिस का सैनिटाइजेशन अभियान पुलिस थानों को करवाया जा रहा है सैनेटाइज
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए साउथ दिल्ली के दो थाने मैदान गढ़ी थाना और महरौली थाना को पूरी तरीके से सैनिटाइज करवाया जा रहा है. इन पुलिस थानों में लगातार सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है. जिससे कोई भी वायरस इंफेक्शन ना फैल सके. लगातार दिल्ली पुलिस आम जनता से भी यही अपील कर रही कि आप लोग घरों में रहिए और सुरक्षित रहिए.
लोगों से घरों में रहने की अपील
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पुलिस स्टेशन में जरूरत पड़ने पर लोग आ जाते हैं. पुलिस की ओर से लगातार ये अपील की जा रही है कि आप लोग घरों में रहिए सुरक्षित रहिए 112 नंबर डायल कीजिए और दिल्ली पुलिस आपके दरवाजे पर पहुंचेगी. सैनिटाइजेशन का काम एमसीडी कर्मचारियों की ओर से लगातार किया जा रहा है और थाने में जहां पर थाना प्रभारी बैठते हैं. उसे भी पूरी तरीके से सैनिटाइज करवाया जा रहा है.