नई दिल्ली:दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखा गया, जब इलाके के एक बिल्डिंग में स्थित हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई. जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर विभाग की आधा दर्जन गाडियां पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के इलाके में भगदड़ मच गई ती. लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी. आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में धुंआ फैल गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फायर अधिकारी मनीष ने बताया कि आग लगने की सूचना मंगलवार दोपहर 2:50 पर मिली थी. जिसके बाद मौके पर फायर टीम पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई. आग पर काबू पा लिया गया है. आग हार्डवेयर की दुकान में लगी थी. यह पूरी बिल्डिंग 100 गज की थी, जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड,फर्स्ट, सेकंड और थर्ड फ्लोर बना हुआ था. आग पूरे बिल्डिंग में फैल गई थी. आग लगने का वजह अभी साफ नहीं हो पाया है.