नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तानी महिला सीम हैदर किसी न किसी वजह से पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में हैं. अब रबूपुरा में सीमा के घर राखी बंधवाने उनके वकील पहुंचे हैं. अधिवक्ता एपी सिंह परिवार के साथ वहां पर आए हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि सीमा ने डाक द्वारा उनको राखी भेजी थी, लेकिन उनकी मां ने कहा कि अगर बहन नजदीक है तो उसके घर पर जाकर राखी बंधवाना चाहिए. इसलिए वह अपने परिवार के साथ राखी बंधवाने आए हैं. वहीं, दूसरी तरफ रबूपुरा के आछेपुर गांव में सीमा के पक्ष में होने वाली एक पंचायत को स्थगित कर दिया गया है.
अधिवक्ता एपी सिंह ने बताया कि वह सीमा से राखी बंधवाने आए हैं. सीमा हैदर ने डाक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत को रखी भेजी है.
सीमा हैदर के पक्ष में होने वाली पंचायत स्थगित: रबूपुरा के आछेपुर गांव में सीमा के पक्ष में एक पंचायत का आयोजन होना था लेकिन यह स्थगित कर दिया गया. राजपूत उथान सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज ठाकुर ने बताया कि इस पंचायत में कई गांवों के लोगों को शामिल होना था. पंचायत सीमा हैदर के पक्ष में, जबकि गीता भाटी व मिथलेश भाटी के विरोध में हो रही थी.