नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जामिया के छात्र अभी भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जामिया कैंपस के बाहर देर रात धरने पर बैठे विधार्थियों को खासला एड (एनजीओ) ने चाय देकर उनकी सेवा की.
जामिया: प्रदर्शनकारी छात्रों को खालसा एड ने पिलाई चाय - दिल्ली
नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जामिया के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों को स्थानीय लोगों और एनजीओ की तरफ से सहायता मुहैया कराई जा रही है.
सभी स्टूडेंट्स को खालसा एड ने चाय पिलाई और इतनी सर्द रात में भी प्रोटेस्ट में बैठने के लिए छात्रों का हौसला अफजाई किया.
छात्रों को मिल रही है मदद
दरअसल जामिया कैंपस के बाहर मौजूद लोग आधी रात में भी कैंपस के बाहर बैठे हैं. अब कई लोग और संस्था अपने स्तर पर उन छात्रों की मदद कर रही हैं. विधायक ऑफिस से छात्रों के लिए खाना आया तो कहीं से उनके लिये कंबल और मोटे कपड़े. इसी कड़ी में खालसा एड ऑर्गनाइजेशन जो कि एक सिख समुदाय ऑर्गनाइजेशन है ने छात्रों को चाय पिलाई और उनका हौसला बढ़ाया.