दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम पार्षद ने लगाए दिल्ली सरकार पर आरोप, बोले- सरकार है पूरी तरह से नाकाम - केके शुक्ला से खास बातचीत

दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना के मामले तेजी पकड़ रहे हैं वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी हो गया है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने जैतपुर वार्ड नंबर-98 एस के निगम पार्षद व एसडीएमसी मध्य क्षेत्र के चेयरमैन केके शुक्ला से बातचीत की. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.

jaitpur councilor kk shukla targeted delhi government over not getting fund
केके शुक्ला ने साधा केजरीवाल सरकार पर लगाया आरोप

By

Published : Jun 9, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अलग-अलग इलाकों में एहतियात बरती जा रही है. वहीं दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने जैतपुर वार्ड नंबर-98 एस के निगम पार्षद व साउथ एमसीडी मध्य क्षेत्र के चेयरमैन केके शुक्ला से बातचीत की और उनसे जाना कि कैसे वे अपने क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं.

निगम पार्षद ने लगाए दिल्ली सरकार पर आरोप

'जनता के लिए करते रहेंगे काम'

इस दौरान केके शुक्ला ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत आ रहे 26 वार्ड में लगातार सैनिटाइजेशन अभियान चला रहे हैं और वहीं वे डेंगू और मलेरिया से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम कोरोना से जंग में एक अहम भूमिका निभा रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार के जरिए निगम को फंड न जारी करना और निगम कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करना बेहद गलत है. उन्होंने कहा कि इन सभी चुनौतियों के बावजूद भी वे दिल्ली की जनता की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी विभाग है, सभी दिन-रात दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे हैं.

'सरकार नहीं पहुंचा पाई राशन'

उन्होंने कहा कि हर वार्ड और हर गली में कोरोना की जांच वे करवा रहे हैं. वहीं सभी कर्मचारी जो लोगों की सेवा कर रहे हैं, वे कोरोना के योद्धा से कम नहीं हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार कोरोना योद्धा को सम्मान नहीं दे रही है. और न ही जिन कर्मचारियों की कोरोना से मौत हुई हैं उनके परिवारों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, जिन्होंने अपने बॉर्डर पर आए लोगों को खाना खिलाया, उनको घर तक पहुंचाया. लेकिन एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है जो अपनी जनता को ही सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार के जरिए दिए गए राशन को केजरीवाल सरकार लोगों तक सही तरीके से नहीं पहुंचा पाई. उन्होंने कहा कि ये सरकार की नाकामी है कि वे प्रवासी मजदूरों तक पर्याप्त मात्रा में राशन नहीं पहुंचा पाई.

'दिल्ली सरकार है नकाम'

केके शुक्ला ने कहा कि दिल्ली सरकार मानवता की दुश्मन है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार लोगों को फ्री के चक्कर में आज मौत भी फ्री में दे रही है. केजरीवाल सरकार ने भोली शक्ल बनाकर लोगों को ठग लिया है और पांच साल पहले भी लूटा और पांच साल बाद भी लूट रही है. उन्होंने कहा कि ये सरकार नकाम है और माओवादी है. आज भी दिल्ली की जनता की नगर निगम मदद कर रही है और दिल्ली की जनता कुछ नहीं कर रही है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details