दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Yoga Day: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

By

Published : Jun 21, 2023, 5:31 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कासना स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की खेल परिषद ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया. यह आयोजन शांत परिसर के मैदान में हुआ. इस कार्रक्रम में छात्रों और संकाय सदस्यों सहित विश्वविद्यालय समुदाय के प्रतिभागियों ने भाग लिया. सत्र का नेतृत्व योग प्रशिक्षक वैशाली ने किया. समारोह की शुरुआत एक स्पूर्थी दायक और शांत सूर्योदय योग सत्र के साथ हुई.

नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरके सिन्हा ने योग के अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने समग्र कल्याण को बनाए रखने में योग के महत्व पर जोर दिया. वहीं योग प्रशिक्षक वैशाली के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को विभिन्न शैलियों और तकनीकी का पता लगाने का अवसर मिला. सत्रों ने उचित तकनीकों के महत्व के साथ-साथ नियमित योगाभ्यास से जुड़े शारीरिक और मानसिक लाभों पर जोर दिया.

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र सिंह ने आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने योग को एक समग्र अभ्यास के रूप में बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. विश्वविद्यालय में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण और आध्यात्मिक विकास के पोषण में योग की परिवर्तनकारी क्षमता के एक शक्तिशाली अनुस्मारक के रूप में कार्य किया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीते साल के साथ शांति सद्भाव और आंतरिक संतुलन के संदेश को फैलाते हुए यह आयोजन का महत्व बढ़ता जा रहा है.

सत्र का नेतृत्व योग प्रशिक्षक वैशाली ने किया

ये भी पढ़ें:Yoga Day: BJP सांसद मनोज तिवारी ने 'योगा ऑन वाटर' कार्यक्रम में किया योग, लोगों में दिखा उत्साह

इस कार्यक्रम में सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई. जिसमें प्रोफेसर आरके सिंहा कुलपति, रजिस्ट्रार डॉ विश्वास त्रिपाठी, उप कुलसचिव डॉ केके द्विवेदी, निर्देशक वर्ग डॉ विवेक मिश्रा, विश्वविद्यालय अनुसंधान समन्वयक डॉ दिनेश शर्मा और विश्वविद्यालय संकाय के सदस्य शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:Yoga Day: कर्तव्य पथ पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, हजारों की संख्या में लोगों ने किया योगाभ्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details